Bal Diwas Shayari In Hindi| बाल दिवस शायरी

bal diwas par shayari

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का
ये है हमको सबसे प्यारा
काश आज भी चाचा होते पास हमारे
इनका प्यार है सबसे न्यारा

बच्चों को पढ़ाओ तो अमीर बनने के लिए नहीं
उन्हें शिक्षित करो तो खुश रहने के लिए
जिससे कि वो जान सकें चीजों का मूल्य उनकी कीमत नहीं

चाचा का है जन्मदिवस
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी के फूल गुलाब सा
हम शमां को महकाएंगे

आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे

happy balika diwas shayari

बचपन के दिन भुला न देना
आज हसें कल रुला न देना
इचक दाना बिचक दाना
दाने ऊपर दाना याद आ गया बचपन मस्ताना

चाचा जी के हम हैं बच्चे प्यारे
माता पिता के हैं राज दुलारे
आ गया हैं चाचाजी का जन्म दिवस
आओ मनाएं मिलकर बाल दिवस

बाल दिवस पर कहानी

आओ मिलकर बाल दिवस मनायें
देश की आने वाली पीढी को
इस दिन का मतलब समझाएं
बाल दिवस की बधाई

bal diwas par shayari

दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी

दुनिया का सबसे सच्चा समय
दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है

हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते
और गीत ख़ुशी के गाते है
क्योकि हम है सीधे सादे बच्चे
हम है भारत माँ के सच्चे बच्चे
बाल दिवस की सुभकामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *