321+ Best New Dil Shayari In Hindi With Images | तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में

मेरे दिल से खेल तो रहे हो तुम पर जरा सम्भल के !!
ये थोडा टूटा हुआ है कहीं तुम्हे ही लग ना जाए !!

ऐसा नहीं था कि मेरे दिल में तेरी !!
कोई तस्वीर नहीं थी बस इतना समझ लो !!
तेरे हाथ में तेरे नाम की लकीर नहीं थी !!

दिल की बातें शब्दों में छुपी होती हैं !!
शायरी समझ कर ही लोग मुस्कुराते हैं !!

तेरी खामोशी जलाती है इस दिल की ख्वाहिशें !!
आपकी तस्वीर में बाकी सब कुछ अच्छा है !!

dil chu jane wali shayari

ऐसा क्या लिखूँ कि तुम्हारा हृदय तृप्त हो जाए !!
क्या इतना ही काफी नहीं है कि तुम ही मेरी जान हो !!

मुनासिब समझो तो सिर्फ इतना ही बता दो !!
दिल बैचैन है बहुत कहीं तुम उदास तो नहीं !!

बहुत आसान है पहचान इसकी !!
अगर दुखता नहीं तो दिल नहीं है !!

हाल ए दिल उन्हें बताओ कैसे !!
उन्हें दिल का हाल कैसे बताऊं !!
जो दिल में उतर गए हैं !!
उन्हें अपना दिल दिखाओ कैसे !!

shayari dil se

तलाश मेरी थी और वो भटक रहा था !!
मेरा दिल था और धड़क रहा था !!
प्यार भी अजीब होता है मेरे आंसू छलक रहे थे !!

अगर मैं भी मिजाज का पत्थर होता !!
क्या यह भगवान या आपका दिल होता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *