dil love shayari
उसका दिल मेरा है उनका इंतजार मेरा है !!
उनके वादों पर अडिग कल किया और आज मेरा है !!
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो !!
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो !!
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको !!
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो !!
अभी कमसिन हो रहने दो कहीं खो दोगे दिल मेरा !!
तुम्हारे ही लिए रखा है ले लेना जवाँ हो कर !!
अक्सर उन लोगो का दिल टूट जाता है !!
जो हर किसी का दिल रखने की कोशिश करता है !!
dil tutne ki shayari
उस दिल की धड़कन को छाती से लगा कर सुनें !!
जो हर पल तुमसे मिलने की जिद करता है !!
दिल के लिए बना हयात का पैगाम !!
बेचैनी तेरा नाम हो गया है !!
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी !!
मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है !!
आँसू नहीं हैं आँख में लेकिन तेरे बगैर !!
तूफान छुपे हुए हैं दिले बेकरार में !!
jakhmi dil shayari
उदास आँखों में सपने देखेंगे !!
कहीं कांटे होंगे तो कहीं गुलाब !!
मेरे दिल की किताब को !!
आँखों से देखो कहीं याद आ जाए !!
पर मुलाकात तो होगी!
ज़ख्म इतने गहरे हैं कि क्या करें !!
हम खुद ही बने निशाने पर, ओरो का क्या करें !!
हम मर गए लेकिन हमारी आंखें खुली रहीं !!
क्योंकि हमारी आंखें उनका इंतजार कर रही हैं !!