Happy new year shayari
मुबारक हो आपकोे नए वर्ष का महिना,
चमको तुम जैसे तारो का नगीना, पतझड़ न,
आये आपकी जिन्दगी में, यही है बस दोस्त,
अपने दिल तम्मन,
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात,
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार,
happy new year shayari in hindi
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा बस ऐसा ही साथ,
बनाये रखना…!! नव वर्ष की शुभकामनाएं,
हम आपके दिल में रहते हैं, सारे दर्द आपके,
सहते हैं, कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है,
हैप्पी न्यू ईयर
happy new year shayari friends
happy new year shayari in english
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर ह,
नया साल मुबारक हो,
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे या,
dosti happy new year shayari
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट,
जब तक तुमको ना देखूं, मेरे दिल को करार
ना आएगा, तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा,
भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा
लो आने वाले कल को, मुस्कुराओ चाहे जो,
भी हो पल, खुशियाँ लेकर आएगा,
आने वाला कल,
happy new year shayari in english
हर बार जब भी नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं की आपको इस साल भी
वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की आपको ढेरों बधाई,