happy new year ki new shayari
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,
गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं,
थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया है,
नया साल भी क्या नया लाएगा,
नया साल भी युही सताएगा,
ख़्वाब दिखायेगा, कदम बेहकहायेगा,
ठोकरे देकर फिर संभालना सिखाएगा,
dosti happy new year shayari
दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत
से पहले, खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले नव वर्ष की हार्दिक, शुभकामनायें,
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे,
अच्छा रहें, और ईष्वर आपको और,
ज़्यादा कामयाब बनाएं. इसी दुआ के साथ
आपको. नए साल की हार्दिक,
शुभकामनाएं देते है,
happy new year shayari friends
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी राते हो,
रंजिशें नफरत, मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो,
happy new year shayari in english
दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने,
लगी, नया साल आते ही, आपके घर खुसिया,
बरसने लगी, नए वर्ष के शुभ अवसर पर,
दिल से दुआ हजार मिले,तुम मुझे मिलो,
मुझको तुम्हारा प्यार मिले,
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना, चमको तुम,
जैसे फागुन का महिना, पतझर न,
आये तेरी जिन्दगी में, यही है,
दोस्त अपनी तम्मना,
हम दुआ करते हैं की इस नए साल मे,
की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकू से भरी हो,
happy new year shayari in english
भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में,
बसलो आने वाले कल को मुस्कुराओ,
चाहे जो भी हो पल खुशिया लेकर आयेगा,
आने वाला कल हैप्पी न्यू ईयर,
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो के दिसंबर गुज़र गया,