happy new year shayari 2023
इस दुनिया में हमारा ये,
साल कौनसा हैं याद करो,
क्या किया हमने बीते साल में
पुराने किस्सों को याद करो,
आज फिर खड़े हैं हम,
पुराने साल के आंखरी पन्ने पर,
लिख रहे हैं नए साल की किताब,
पुराने लम्हें छोड़ के पुराने पन्ने पर,
happy new year shayari friends
दिसंबर के आते ही,
नए साल का आगाज़ होता है,
खुशियां फिर मनाते हैं हम
जब नया साल शुरू होता है,
मन में मेरे दीवानगी
तेरी, यूं ही पलती रहे,
साल भर खुशियों की
बरसात ऐसे चलती रहे,
happy new year shayari in hindi
आंखों में चमक रहे,
कायम आपके हर बार,
बधाई देता हूं आपको
नए साल की बारंबार,
ख़ुदा खुश और सदा,
सलामत रखे आपको,
का नया साल,
मुबारक हो आपको,
dosti happy new year shayari
शोक के ये लम्हें हम,
इसी साल में छोड़ चले,
साथियों, चलो मिलकर हम
नए साल में दौड़ चले,
आज की ये श,
इस साल की है आखरी,
तुम हो पहली मोहब्बत
और तुम ही हो आखरी,
happy new year shayari in english
तेरे बिना हमें वक्त का,
खयाल ही नहीं रहता,
ये नया साल भी तेरे
बिना नया नहीं लगता,
तेरे साथ बीत गया
मेरा यह साल पुराना,
नए साल में सनम हम
लिखेंगे कोई नया तराना,