new year shayari for friends
नया साल आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,
यही दुआ करता है हर चाहनेवाला,
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हों,
हर दिन खूबसूरत और रातें रोशन हों,
कमियाबी चूमती रहे यार सदा आपके कदम,
मुबारक हो नया साल तहे दिल से तुझे मेरे यार,
आपके सारे गम मेरी खुशियों से तोल दूँ,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दें,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू ईय,
सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी,
जिंदगी,और सितारों की तरह झिलमिलाये
आपका आँगन,इन ही दुआओं के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएँ,
मायूसी रहे आपसे कोसों दूर,
सफलता और खुशियाँ मिले भरपूर,
पूरी हो आपकी सारी आशाएँ,
आने वाले नववर्ष की ढ़ेरों शुभकामनाएँ,
नए साल का उगता सूरज,
आपकी जिंदगी में खिलता नया फूल हो,
मिले सदा साथ आपके अपनों का,
खुशनुमा आपका हर पल हो,
कामयाबी उसी के साथ हो,
रहे गए जो बाकी अधूरे,
dosti happy new year shayari
नए साल में नयी पहल हो,
आने वाला ऐसा पल हो,
मुश्किल राह तुम्हारी आसान हो,
उलझी रही जो तुम्हारी पहली,
इस नए साल में,
उसका भी खूबसूरत हल हो,
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा,
happy new year images shayari
नववर्ष का पत्र खोलने से पहले आपको मेरा नमस्ते,
ऊँगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना,
बूलबूल की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,
नया साल मुबारक हो इस ग्रीटिंग का,
बीते साल को विदा इस कदर पूरा करते है,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते सालों की यादों,