happy new year image shayari
इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी !!
आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी !!
एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथ !!
कभी ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ !!
सालों बाद मिलने का समा कैसा होगा !!
मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा !!
इस जनम में न सही हम मिलेंगे फिर !!
किसी जनम में जैसे गुल से गुल मिले !!
हो एक मुहब्बत से भरे चमन में !!
मुबारक हो तुम्हे New Year का महिना !!
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी Zindigi में !!
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
हो आपको हर शाम मुबारक !!
हर चांदनी की रात मुबारक !!
इस नव वर्ष 2023 का !!
हर एक पल हो आपको मुबारक !!
happy new year shayari gujarati
इस नये साल में खुशियों की बरसाते हो प्यार के दिन !!
और मोहब्बत भरी राते हो रंजिशें नफरत मिट !!
जाए सदा के लिए सभी के दिलो में ऐसी चाहते हो !!
सोचा किसी अपने से बात करे !!
अपने किसी खास को याद करे !!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने !!
का दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे !!
पल पल से बनता है एहसास !!
एहसास से बनता है विशवास !!
विशवास से बनते है रिश्ते !!
और रिश्ते से बनता है कोई खास !!
जैसे आप,हैप्पी न्यू ईयर !!
happy new year romantic shayari
चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ !!
यूँही साल गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है !!
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे !!
बीत गया जो साल भूल जायें !!
इस नये साल को गले लगायें !!
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के !!
इस साल आपके पूरे हो जायें !!
शायद खुशी ले आए नया आने वाला साल !!
या और भी बेगाना हमें जिंदगी कर दे !!
इस साल चाहत और भी बढ़ जाए क्या ख़बर !!
या और भी दीवाना हमें दीवानगी कर दे !!