best shayari on love and life
पाना और खोना तो किस्मत की बात है !!
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है !!
होते तुम पास तो कोई शरारत करते !!
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !!
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना !!
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना !!
वक्त कितना भी बदल जाए !!
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी !!
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है !!
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है !!
love shayari school life
नशा था तेरे प्यार का जिसमे !!
हम खो गए, हमें भी नही !!
पता चला कब हम तेरे हो गए !!
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम !!
वो जो आखिरी में मिल जाता है न !!
हां वही वाला प्यार हो तुम !!
best love life shayari in hindi
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और !!
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है !!
छोटी सी जिन्दगी मेरी !!
नज़ाकत तुम में है, इबादत तुम में है !!
शरारत तुम में है, कशिश भी तुम में है !!
मुझ में भी मैं कहां, जो कुछ भी है, तुम में है !!
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है !!
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो !!
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ !!
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो !!