school life love story shayari
ये दिल के रिश्ते कायदो के मोहताज़ नहीं !!
बस प्यार देते रहो खुद-ब-खुद फलते रहेंगे !!
उनकी मोहब्बत ने कुछ ऐसी करामात दिखाई है !!
दिन मेरा सोना सा और रात चांदी बनाई है !!
चल लिख डाले इश्क़ के तराने !!
तेरे और मेरे इश्क़ के बहाने !!
क्या दिन थे वो जब पुरानी बातों को भी !!
पढ़ लिया करते थे और अब आमने-सामने भी बातें नहीं होती !!
अगर प्यार ज़ाहिर करना है !!
तो दुःख के समय खड़े हो जाओ !!
खुद-ब-खुद ज़ाहिर हो जाएगा !!
my love is my life shayari
इस कदर तुमने , मेरे दिल को चुराया है!!
कि दिन के चैन के साथ-साथ !!
रात की नींद को भी उड़ाया है !!
शुक्रगुज़ार हु मैं तुम्हारा कि आने से तुम्हारे !!
मुझे वो मिल गया जिसे मैं बेइन्ताह चाह सकू !!
रहलो मेरे दिल में बिना किराया दिए !!
क्यूंकि तुम मेहमान नहीं , इस दिल की मालकिन हो !!
मैंने तुम्हारा दिल जीता !!
अब हम मिलकर दुनिया को जीत लेंगे !!
भटक रही थी ज़िन्दगी मेरी !!
तुम क्या मिले रास्ता मिल गया !!