आशना होकर भी अजनबी से लगे !!
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे !!
देखो सब को अपनी तलब लगी है !!
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है !!
matlabi shayari love
ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं !!
जो वक़्त और माहौल के साथ बदलती हो !!
मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला !!
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला !!
मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ !!
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ !!
matlabi shayari
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं !!
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं !!
सब मतलब की यारी है !!
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है !!
अभी मतलबी होने ही जा रहे थें !!
के तभी मेरी बदनसीबी मुझे याद आ गयी !!
मतलबी लोगों का दौर है यारों !!
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों !!
इश्क़ बेमतलब ही सही !!
पर मतलबी लोगो से हुआ !!