romantic quotes for husband
रिश्तों को शब्दों का मोहताज ना बनाइये !!
अगर अपना कोई खामोश है तो, खुद ही आवाज_लगाइये !!
पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो !!
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !!
तुमने जो ”आजतक” मेरा साथ दिया है !!
यही साथ में आने वाले साथ ”जन्मो” तक चाहता हु !!
अपने पति या पत्नी की तुलना कभी भी !!
दूसरे के पति या पत्नी से न करें !!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ !!
एक दूसरे के लबो की “मुस्कान” बन जाओ !!
है हिम्मत तो ”निभाओ” एक दिन पत्नी का किरदार !!
बढ़ जाएगी उसके लिए इज्जत और होगा देवी का_दीदार !!
पति और पत्नी के बीच में सिर्फ !!
प्यार, प्यार और ”प्यार” होना चाहिए !!
short love quotes for husband
“तेरी यादों में अक्सर मैं खो जाता हूँ !!
यही सोचते_सोचते मैं सो जाता हूँ !!
धड़कन मेरी तेरे होने से है !!
आशिकी” मेरी तेरे होने से है !!
बतायें तो कैसे बतायेंतुझको !!
जिन्दगी की हरसांस तेरे से है !!
तुझे हम ”इतना” चाहते हैं मेरी जान की तेरे सिवाय !!
इस ज़िन्दगी से हम कुछ और चाहते ही नहीं !!
इसे भी पढ़े:- Maut Shayari in Hindi