199+ Romantic Couple Shayari In Hindi | सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

romantic love couple shayari in hindi

तुम्हारे इश्क़ के रंग ओढ़कर ही मैं ख़ुशनुमा हू !!
तुम ही तो हो मुझमे मैं खुद में कहाँ हू !!

जो लड़की अपने घर की बातें भी !!
तुम्हे बता दे उसे कभी धोका मत देना !!

तुम सिर्फ मेरे हो मेरे अलावा किसी और के साथ !!
इलू इलू किया तो बिना शादी के डाइवोर्स दे दूंगी !!

खुदा ने हमारे नसीब में प्यार काम !!
और इंतज़ार ज्यादा लिखा है जान !!

romantic love shayari with couple

ज़िन्दगी चाहे कितने भी पल की !!
मिले बस दुआ है आपके साथ में !!

तुम्हारी एक झलक एक मैसेज मेरा !!
मूड sec. में ठीक कर देता है !!

जिस फूल में खुसबो न हो इससे हार बना !!
कर क्या करना जिस दोस्त मैं वफा न हो !!
उसे यार बना कर क्या करना !!

पसंद है मुझे तेरा प्यार से मानना !!
इसलिए अच्छा लगता है बात बात पर रूत जाना !!

romantic pic of couple shayari

क्या आपकी लाइफ में भी कोई ऐसा है !!
जिस पर आप ओनली में की प्राइवेसी लगाना चाहते हो !!

पता नहीं क्या जादू है आपके प्यार !!
में किसी और के बारे में सोचने का दिल है नहीं करता !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *