199+ Romantic Couple Shayari In Hindi | सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

romantic shayari for married couple

इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से !!
मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते !!

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे !!
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे !!

तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो !!
आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना !!

very romantic couple shayari in hindi

तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता !!
तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने !!

जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा !!
तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा !!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ !!
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ !!

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद !!
वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था !!

romantic shayari of couple

साँसों की माला में पिरो कर रखे हैं तेरी चाहतो के मोती !!
अब तो तमन्ना यही है कि,बिखरूं तो सिर्फ तेरे आगोश में !!

क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ !!
ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है !!

शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास !!
सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *