Royal attitude shayari in hindi with images | हो सके तो दिलों में रहना सीखो गुरुर में तो हर कोई रहता है

royal attitude shayari marathi

तू इतना भी बेहतरीन नही !!
जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं !!

हम तो कब से अपनी जान हथेली पे लिये !!
घूम रहे है.कमबख्त कोई लेता ही नही !!

दर्द तो नसीब से मिलता है मेरी जान !!
औकात तो तुम्हारी भी नहीं मुझे तड़पाने की !!

हर बात के जवाब में मुस्कराना ही अच्छा है !!
क्योंकि
अब हर किसी को गोली तो मारी नहीं जा सकती !!

मुझे खैरात में मिली ख़ुशियाँ अच्छी नहीं लगती !!
मैं अपने ग़मों में भी रहता हूँ नवाबो की तरह !!

royal attitude shayari with emoji

तना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर !!
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं !!

कमियां तो बहुत सी निकल आएँगी मुझमे !!
कोई निकालने की हिम्मत तो दिखाए !!

तुम्हारी औकात तो मेरी गली में !!
आने तक कि मेरे दिल में क्या आओगे !!

सुनो मत पूछो कि कैसे है हम !!
कभी भूल ना पाओगे ऐसे है हम !!

मैं कभी किसी से होता नहीं हूँ नाराज़ !!
बस सिर्फ उसे कर देता हूँ नजर अंदाज !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *