royal attitude shayari for girl
उड़ने दो मिट्टी कहाँ तक जाएगी !!
हवा का साथ छूटेगा ज़मीन पर ही आएगी !!
लोगों ने मुझमें इतनी कमियाँ निकाल दी की !!
खूबियों के सिवाय मुझमें अब कुछ बचा ही नहीं !!
Royal attitude shayari in hindi
कितने नादान हैं शहर के जुगनू !!
मिलकर कहते हैं सूरज को उगने नहीं देंगे !!
मजाक करने के शौक ही नहीं रहे !!
क्योंकि पहले जैसे वो दोस्त ही नहीं रहे !!
सवाल आप हो तो जवाब हम भी हैं !!
आप ईंट हैं तो जनाब पत्थर हम भी हैं !!
एक बुरी आदत है आज भी हमारे अंद !!
हम किसी को माफ करके भी माफ नही करते !!
royal attitude shayari
मैं जैसा हूँ खुद के लिये बेमिसाल हूँ !!
किसी को हक़ नहीं कि मेरी परख करें !!
जिनमें अकेले चलने का हौंसला होता हैं !!
उनके पीछे एक दिन काफिला होता हैं !!
new best Royal attitude shayari
असल में वही जीवन की चाल समझता है !!
जो सफर में धूल को गुलाल समझता हैं !!
जंगल के उसूल वहीं जानता है !!
जिसकी यारी शेरों के साथ होती है !!