355+Best Shayari Life In Hindi | ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

you are my life shayari

हर दर्द की दवा बस इतनी है !!
कि दर्द को कभी दर्द मत समझो !!

अब वक्त का तकाज़ा क्या करें !!
देखो अब वक्त भी मुझमे नहाया हुआ है !!

Best Shayari Life In Hindi

जीवन की अथक कहानी में हर !!
दास्तां अपना सा लगने लगा है !!

जीवन को मुस्कान दो देखना जीवन !!
आपको मुस्कान वापस देगा !!

जीवन के एक भी पल बर्बाद करे बिना !!
हर पल हंसे, जीवन और खूबसूरत लगेगा !!

हर पल अपने आपको तैयार रखो !!
क्योंकि जीवन अवसरों से भरा है !!

shayari life enjoy

इंसान भी अजीब है ना जानवर से कितना !!
परहेज है और खुद जानवर बनता जा रहा !!

इस जीभ का रंग तो देखो इसे जो पसंद है !!
उसे मीठा और सबको कड़वा बोलती है !!

वो गलत है ये तुम्हे पता है, तो इसमे !!
अफ़सोस क्यों उनकी भी बारी आएगी !!

मेरे झुककर सलाम करने को कमजोरी मत !!
समझना ये गलती तुम्हे भारी पड़ सकती है !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *