355+Best Shayari Life In Hindi | ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

shayari life line

महान दिमाग विचारों की चर्चा करता है !!
औसत दिमाग घटनाओं की चर्चा करता है और !!
छोटा दिमाग लोगों कि चर्चा करता है !!

इरादे हमेशा साफ होते हैं !!
इसिलीए कई लो मेरे खिलाफ होते है !!

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो क्योंकि !!
बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !!

इज़्ज़त इंसान की नहीं होती है ज़रुरत की !!
होती हैं ज़रुरत ख़त्म तो इज़्ज़त ख़त्म !!

सोचा नहीं कि वक्त ऐसा भी आएगा !!
फूर्सत सबको होगी पर मिल कोई नहीं पाएगा !!

Best Shayari Life In Hindi

सच बोलने के लिए कोई तैयारी नही !!
करनी पड़ती सच हमेशा दिल से निकलता है !!

गलती उसी से होती है जो मेहनत से !!
काम करता है निकम्मो की जिंदगी तो !!
दुसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है !!

shayari life motivation

अंहंकार न पालिये जनाब वक़्त के !!
समंदर में कई सिकंदर डूब गए !!

झूठ की खरीददारी ज्यादा दिन तक नही टिकती !!
सच एक ही सही अंत तक साथ देता है !!

वो बुलंदी किस काम की जनाब !!
इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *