355+Best Shayari Life In Hindi | ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

happy shayari life

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी !!
अपने आप मे खुश रहना और !!
किसी से कोई उम्मीद ना करना !!

रख हौसले बुलंद तेरी भी !!
उड़ान होगी,देखेगी दुनियाँ सारी !!
तेरी भी एक दिन ऐसी पहचान होगी !!

मौसम से सीखा है मैंने वक़्त !!
पर बदलना जरूरी है !!

सिर्फ़ उतना ही विनम्र बनो !!
जितना जरुरी हो बेवजह की विनम्रता !!
दूसरों के अहम को बढ़ावा देती है !!

कल की फिक्र मत करो !!
जिस रब ने आज तक संभाल के !!
रखा है वो कल भी संभाल लेगा !!

अच्छे तो सभी होते हैं लेकिन लोगों की !!
पहचान सिर्फ बुरे वक्त में होती है !!

सब कुछ ख़त्म हो गया बस दिल में !!
यादें और फ़ोन में नम्बर रह गए !!

shayari in hindi 2 lines on life

उन्हें नही देखने चाहिए ख़्वाब मोहब्बत के !!
जिनके सर पर घर की जिमेदारियाँ हो !!

मजाक का सहारा लेकर लोग !!
दिल की बात बोल जाते है !!

अनुमान मन की कल्पना है !!
और अनुभव जिंदगी का सबक !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *