355+Best Shayari Life In Hindi | ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है

zindagi life shayari

ज़िंदगी में विश्वास हो तो !!
असम्भव को सम्भव बना सकते है !!

ज़िंदगी में दोस्त कम रखो जितने !!
भी रखो उससे उम्मीदें कम रखो !!

हर कमी जरुरी है !!
ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए !!

ज़िंदगी में किसी की राय !!
आपका सफर नहीं बदल सकता।

इस जीवन में सब का सफर और !!
सब का रास्ता अलग-अलग है!!

ज़िंदगी में हार जीत तो लगी है !!
हम कोशिश भी ना करें ये सही नहीं है !!

जो अपने आप पर खर्च करता है !!
उसे सबसे ज्यादा ब्याज मिलता है !!

two line shayari in hindi on life

Life में समझदार होने के लिए !!
बहुत से समझौते करने पड़ते है !!

जितना मेहनत जिसने किया है !!
Life ने उतना उसको दिया है !!

ना जरूरत बड़ी की ना हैसियत बड़ी की !!
चार दिन की ज़िंदगी बड़े इत्मीनान से गुज़र की !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *