teachers day par shayari in hindi
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है, शब्द शब्द का अर्थ बताते है !!
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमे सिखाते है !!
जल कर भी दुनिया रौशन करना !!
मैंने अपने शिक्षक से सीखा है !!
वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है !!
टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है और वक्त !!
इम्तेहान लेकर सिखाता है !!
best teachers day shayari in hindi
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और !!
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है !!
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही !!
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता !!
माता-पिता की मूरत है गुरू !!
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!
teachers day special shayari in english
माँ-बाप की मूरत है गुरु !!
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू !!
जीवन में कुछ पाना है !!
तो शिक्षक का सम्मान करो !!
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को !!
शिक्षक दिवस पर मेरा शत-शत नमन !!
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते !!
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते !!