गौ माता सुविचार
अगर गौमाता जिस इंसान को
देखती है उस इंसान पर गौमाता
की कृपा हो जाती है गौमाता इस
दुनिया का प्राणी है
जो इंसान गौमाता का गोत्र मूत्र
पीता है लगभग उसके सारी
बीमारियाँ खत्म हो जाती हैं
Happy Gopasthami
जब गाय नहीं होगी तो गोपाल
कहाँ होंगे इस दुनिया में
हम सब खुशहाल कहाँ होंगे
गायों की रक्षा-सुरक्षा के लिए
क़ानून लायें सरकार किये अपने
वादे को निभायें
इंसान से इंसान नफरत करता है और
गाय को काटकर अपनी जीत समझता है
प्रभु इन्हें बुद्धि दो
गो पालीं तब ही बने कान्हा जी गोपाल
दूध-दही से वे करें सब को मालामाल
गायों की सेवा करो और बचाओ जान
कान्हा आगे आयेंगे सुख की छतरी तान
जिनकी सेवा करके नर भव से
तर जाता सब देवो का अंश समेटे
है गौ माता
जब गाय नहीं होगी तो गोपाल
कहाँ होंगे! इस दुनिया में हम सब
खुशहाल कहाँ होंगे
बची नहीं गायें अगर ऐसा होगा हाल
तरसेंगे फिर दूध को इस माटी के लाल
जब भी हो अंतिम समय करिये गैया दान
हमको यह समझा रहे अपने वेद पुरान
जिसे गाय हिन्दू और बकरा
मुसलमान लगता है मुझे तो वो
आदमी ही बेईमान लगता है