best shayari urdu in english
घर की बची रोटी गाय और अन्य
जानवरों को दे. कूड़ेदान में न डाले
आपसे यही एक मासूम से अपील है
गो-सेवा के बारे में अपने दिल की
बात कहूँ तो आप रोने लग जाएँ
और मैं रोने लग जाऊं इतना दर्द
मेरे दिल में भरा हुआ है महात्मा गांधी
एक कुत्ते के चोट लगने पर अपनी
प्रेम संवेदनाएँ व्यक्त करने वाले
जब गाय की हत्या पर मौन रह जाते है
तो मुझे आश्चर्य फिर अति आश्चर्य होता है
माँ बूढ़ी हो चली भारी लगती है
चुनाव के समय गौमाता प्यारी लगती है
जिसे गाय हिन्दू और बकरा
मुसलमान लगता है मुझे तो
वो आदमी ही बेईमान लगता है
किसी बच्चे के जन्म के समय
माता के आकस्मिक मृत्यु हो
जाने पर गाय का ही दूध पिलाया
जाता है उसे माता मानने से कैसे
इनकार कर सकते है
गाय अपने पूरे जीवन इंसान
को कुछ न कुछ देती है गाय की
रक्षा करना मानवता है ईश्वरीय गुण है
भिक्षुहत्यां महापापी भ्रूणहत्यां च भारते
कुम्भीपाके वसेत्सोऽपि यावदिन्द्राश्चतुर्दश
बिप्र धेनु सूर संत हित लिन्ह मनुज अवतार
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गोपार
इस गोपाष्टमी गौ को भोजन कराएं
अपने सभी पापों से मुक्ति पाएं
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं