gau mata shayari photo
देसी गाय के खुर से उड़कर लगने
वाली धूल मिट्टी मनुष्य के सभी
पाप को दूर करती है
Happy Gopashtami
गाय बछड़े को जन्म देती है तब
सबसे पहला दूध बाँझ स्त्री को
पी लाने से उनके बाँझफन खत्म
हो जाता है
Happy Gopashtami
उठो-उठो गौ भक्त साथियों
गौ भक्ति धर्म हमारा
सबको जोड़ें गौ सेवा से
ये जीवन लक्ष्य हमारा
हैप्पी गोपाष्टमी
गौसेवा कोई शराब नहीं है जिसे
मुफ्त दिला सकते हैं गो सेवा
जज्बातों का नशा है
जो कसाई को कभी चढ़ेगा नहीं
और गौसेवा कभी उत रेगा नहीं
हैप्पी गोपाष्टमी
गाय के एक आँख में सूर्य और
दूसरी आँख में चंद्र देव का वास होता है
Happy Gopasthami
जो इंसान गौमाता का गोत्र मूत्र
पीता है लगभग उसके सारी
बीमारियाँ खत्म हो जाती हैं
Happy Gopasthami
आपको और आपके परिवार को
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गौ माता की पूजा पारिवारिक सुख
एवं समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है
हैप्पी गोपाष्टमी
गाय गंगा और गीता यह हैं मां के
समान इनके कारण ही भारत का
विश्व में है मान सम्मान गोपाष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाएं
धर्म पर चर्चा करने के लिए नहीं
हमारे संस्कार हमारे संस्कार
तो धर्म में सबसे पहले सेवा
करना गौसेवा ही है गोपाष्टमी
की हार्दिक शुभकामनाएं