701+ Best Gau mata shayari in hindi with images | गौ माता शायरी

urdu qaida padhne ka tarika

देसी गाय का दूध इस पृथ्वी पर अमृत
है इसका सेवन जन्म जात बच्चे

से लेकर बुढ़ापे के रोगी और स्वस्थ
सभी लोगों के लिए फ़ायदेमंद है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जीवन के उच्च आदर्श अपने हृदय में धरो
गाय-बछड़ो की सेवा और रक्षा करो
गोपाष्टमी की शुभकामनाएं

कृष्ण प्रिय गौ की सेवा करने से
सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं
इस गोपाष्टमी पर हम कामना करते हैं
आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो!
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

घास-फूस खाकर बदले में दूध
हमे देती है करती है उपकार
न कुछ हमसे लेती है
Happy Gopashtami

जिन लोगों के पास श्रद्धा का
आसरा नहीं और गायों से प्रेम
नहीं हैं उस व्यक्ति को पूजा जप
तप यज्ञ फल कभी प्राप्त नहीं
होता हैप्पी गोपाष्टमी

स्वभाव धर्म सभ्यता को भूल बैठे है
जड़ों की आज भव्यता को भूल बैठे है
कि कृष्ण जिसके लिए स्वर्ग से चले आये
उसी की आज दिव्यता को भूल बैठे है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

घर में धन की बरसात हो
गौ माता का वास हो
सभी संकटों का नाश हो
मन में सदा शांति का वास हो
हैप्पी गोपाष्टमी

गाय के शरीर में सभी
देवी देवता निवास करते हैं
ऋषि मुनि निवास करते हैं
नदी तथा तीर्थ निवास करते हैं
इसीलिए तो गौ सेवा से सभी की
सेवा का फल मिल जाता है
गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

उठो-उठो गौ भक्त साथियों
गौ भक्ति धर्म हमारा
सबको जोड़ें गौ सेवा से
ये जीवन लक्ष्य हमारा
हैप्पी गोपाष्टमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *