701+ Best Gau mata shayari in hindi with images | गौ माता शायरी

गौ माता पर कविता

ये पथ भुलाओगे किस छोर
चले जाओगे जमीं को अपनी
किधर छोड़ चले जाओगे! युगों
युगों से हमें जिसने पाला पोसा
है, वो गाय भूल के किस ओर
चले जाओगे

हरि हर लेंगे जीवन की सब पीड़ा
आओ हम मिलकर उठाए गौ
संवर्धन का बीड़ा

धन-धान्य से भरा हो गोपाष्टमी
का त्यौहार गौ माता करें आपका
कल्याण. गोपाष्टमी की हार्दिक
शुभकामनाएं! गोपाष्टमी की
हार्दिक शुभकामना

दीप जले तो रोशन आपका
जहान हो गौ माता की कृपा बनी
रहे पूरा आपका हर अरमान हो
हैप्पी गोपाष्टमी

उठो-उठो गौ भक्त साथियों गौ भक्ति
धर्म हमारा सबको जोड़े गौ सेवा से ये
जीवन लक्ष्य हमारा जय गौ माता

जिस स्थान पर गाये रहती है उससे
काफी दूर तक का वातावरण शुद्ध एवं
पवित्र रहता है हैप्पी गोपाष्टमी

गौ रक्षा हिन्दू का कर्तव्य ही नहीं
बल्कि परम कर्तव्य हैं क्योंकि हम
हमेशा गौ माता के उपकारों के ऋणी
रहेंगे गोपाष्टमी की मंगल शुभकामना

गायों की सेवा करो रोज नवाओ
शीश खुश होकर देंगी तुम्हें वे
लाखों आशीष हैप्पी गोपाष्टमी

गायों की सेवा करो रोज नवाओ
शीश खुश होकर देंगी तुम्हें वे
लाखों आशीष बछड़े उनके जोतते
खेत और खलियान जिनसे पैदा
हो रहे रोटी सब्जी-धान

अगर आप आधुनिक सोच रखते
है तो दो गाय पाल कर आप अपने
घर को चला सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *