351+ Best Happy New Year Shayari In Hindi | ये नया साल आपको आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये 2023

happy new year shayari hindi jija sali

पुराना साल बीत गया हसते हसते !!
नये साल का स्वागत करते है नमस्ते नमस्ते !!

पुराना साल बीत गया अब उसे भूल जाओ !!
नये साल के स्वागत में अब तो लग जाओ !!

फिर से नया साल आ गया हँसते हँसते लो हमने !!
आपको नया साल Wishes किया नमस्ते नमस्ते !!

मस्त घटा है छाई चारो ओर है पुरवाई !!
नए साल के नया दिन है आई !!
इसलिए आपको सबसे पहले बधाई !!

नया साल है आया अपने संग खुशिया है लाया !!
आप हमारे साथ रहना दिल में यही अरमान है छाया !!

happy new year shayari in hindi

नया साल है ढेर सारी खुशिया है लाया आप !!
हमेसा खुश रहो यही दिल में अरमान है जगाया !

खुश रहो आप हमेशा इतनी दुआ लाया हूँ !!
आपको “हैप्पी न्यू ईयर” विश करने आया हूँ !

आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये !!
ये नया साल आपको
और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो !!

ना तकरार ना ना गमो के मार से अबकी !!
साल की शुरुआत होगी आपके प्यार से !!

गुजरते साल की याद गुजर जाएगी अहिस्ते अहिस्ते !!
नये साल के स्वागत फिर से करते है नमस्ते नमस्ते !!

 Caption For Instagram In Hindi 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *