199+ Romantic Couple Shayari In Hindi | सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

romantic shayari with couple

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं !!
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं !!

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से !!
तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से !!

बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर !!
पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर !!

यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ !!
दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है !!

suhane mausam ki romantic shayari with couple images

दिल से उठता है सुब्ह-ओ-शाम धुआँ !!
कोई रहता है इस मकाँ में अभी !!

किसी को भी वोट मिले किसी का भी !!
प्रचार हो बस तू मेरा रहे !!
इस दिल में तेरी ही सरकार हो !!

देखूँ तिरे हाथों को तो लगता है तिरे हाथ !!
मंदिर में फ़क़त दीप जलाने के लिए हैं !!

अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो !!
न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो !!

एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है !!
इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता !!

अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे !!
मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *