shayari on life in urdu
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि !!
खुशियां जिंदगी में ज़्यादा हैं !!
मुस्कुराहट इसलिए है !!
कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा है !!
हर कोई आपको नहीं समझेगा !!
यही ज़िंदगी है और हकीकत भी !!
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है !!
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है !!
अपने वो होते हैं जो समझते भी हैं !!
और समझाते भी हैं।लाइफ विचार हिंदी !!
shayari in punjabi on life
सब कुछ हांसिल नहीं होता जिन्दगी में यहाँ !!
किसी का काश और किसी का अगर रह ही जाता है !!
कोई प्रशंसा करें या निंदा दोनो ही अच्छे हैं !!
क्योंकी प्रशंसा प्रेरणा देती है !!
और निंदा गलती सुधारने का अवसर !!
बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं और !!
उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं !!
एक बचपन का जमाना था !!
जिसमे खुशियों का खजाना था !!
चाहत चांद पाने की थी पर !!
दिल तितली का दीवाना था !!
shayari on life in english hindi
पैसा तो सब कमाते हैं दुआएं भी कमाओ !!
दुआ वहां काम आती है जहाँ पैसा काम नहीं आता !!
वक्त के फैसले कभी गलत नही होते !!
बस साबित होने में वक्त लगता है !!
टूट जाता है गरीबी में वो !!
हर रिश्ता जो खास होता है !!