zindagi shayari on life
तेरे बिना Life जीना तो दूर की बात है !!
सोचने से भी भयानक लगता है !!
ज़िंदगी के हिसाब से तो सब जीते है मैंने अपने !!
हिसाब से ज़िंदगी जीने का तरीका सीख लिया !!
तुम मेरी ज़िंदगी में हो या ना हो !!
तुम मेरी ज़िंदगी हो !!
तुम वही हो जिसे तुम्हारे अलावा !!
कोई और नहीं समझ पायेगा !!
ज़िंदगी में किरदार बहुत से है !!
हम कौन सा निभा रहे है !!
अभी तक पता नहीं चला है !!
shayari about life in english
जो अपने आप को समझता है उन्हें फिर !!
किसी और को जान ने की जरुरत नहीं है !!
अगर आपका प्यार खूबसूरत है तो !!
आपको चेहरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा !!
अकेला था तो खुश था !!
भीड़ में आते हि बीमार हो गया !!
मैं भीड़ में था अकेला होता तो याद बन जाता !!
Best Shayari Life In Hindi
शरीर मेरा है जी रहा कोई और !!
आंख मेरी नम है रो रहा कोई और !!
गाँव में शरबत बट रहे हैं !!
चलो इसमें हम भी शरबती होते हैं !!