shayari on life in hindi
सिर्फ तकलीफें ही नहीं हौसले भी !!
तो ज़िन्दगी ही देती है !!
जिंदगी में बेशक हर !!
मौके का फायदा उठाओ !!
मगर किसी के प्रेम !!
और विश्वास का नही !!
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज !!
खुशियों के विशाल फलों से !!
बेहतर और शक्तिशाली है !!
कुछ इस तरह सौदा किया है वक्त ने मुजसे !!
की तजुर्बा दे कर वो मेरी मासुमियत ले गया !!
बहुत मुश्किल है समझना ज़िंदगी को !!
जब से मिली है हर पल बदल रही है !!
2 line shayari life
समय से ज्यादा सिर्फ उन्हीं रिश्तों की कद्र !!
करो जिन्हों ने समय पर आपका साथ दिया हो !!
माना की वक्त सता रहा है मगर कैसे !!
जीना है वो भी तो बता रहा है !!
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होता है !!
और ख़ामोशी बहुत खूबसूरत जवाब है !!
अब थोड़ा अजनबी ही रहना है मुझे !!
बहुत बार मैं खास से आम हुआ हूँ !!
किसी की फ़िक्र करो तो उससे जिक्र जरूर करना !!
अनकहे अल्फाज अक्सर अनसुने रह जाते हैं !!